महासमुन्द

राजनांदगांव, 14 सितंबर। भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई द्वारा 17 सितंबर भगवान विश्वकर्मा के जन्म दिवस को मजदूर संघ राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाता है। इस संदर्भ में भामसं की एक बैठक शुक्रवार को महावीर चौक स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हुई। जिसमें प्रस्तावित श्रमिक सम्मेलन व रैली को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई तथा आगामी दिनों में कार्यक्रम को सफल बनाने किए जाने वाले कार्यों की जिम्मेदारी बांटी गई।
भामसं के जिला मंत्री नरेश कुमार साहू ने बताया कि बैठक की शुरूआत करते मजदूर संघ के विभाग प्रमुख योगेशदत्त मिश्रा ने प्रस्तावित मजदूर सम्मेलन व रैली की समीक्षा करते कहा कि हजारों की संख्या में जिलेभर का कामगार उस दिन अपने आराध्य भगवान विश्वकर्मा के पूजन-अर्चन व उनकी शोभायात्रा के लिए एकत्रित होंगे। बैठक की अध्यक्षता भामसं के जिला उपाध्यक्ष गजानंद मिश्र ने किया।
इस अवसर पर सुदर्शनदास मानिकपुरी, अल्का बारसागढ़े, पोदास सार्वा, जयप्रकाश साहू, गोपालदास साहू, शत्रुहन, केशवराम सिन्हा, ठाकुर राम यादव, बहलराम, बलदाऊ राम, लोमश वर्मा, विश्राम साहू, हेमंत, रामखिलावन जांगड़े, गोविन्दा, दीपचंद, गोपीराम जांगडे, बबीता बाघमारे, भारती शर्मा, धनेश्वरी साहू, बबीता बाघमारे सहित बड़ी संख्या में मजदूर संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।