महासमुन्द

पूर्व पार्षद की पिटाई एफआईआर
12-Sep-2024 3:15 PM
पूर्व पार्षद की पिटाई एफआईआर

महासमुंद, 12 अगस्त। शहर के अंबेडकर चौक स्थित साहू टी स्टाल में चाय पी रहे पूर्व पार्षद की चप्पल से पिटाई करने वाले युवक के खिलाफ सिटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में वार्ड क्रमांक 12 के पूर्व पार्षद अरविंद प्रहरे ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि सोमवार सुबह वह अपने मित्र मंडली के गोपाल चंद्राकर, हनीष बग्गा, गोविंद सिंह ठाकुर के साथ अंबेडकर चौक स्थित साहू चाय के पास चाय पी रहा था।

इसी दौरान अजय कुर्रे नामक शख्स ने पुरानी रंजिश (चुनाव हारने) के चलते चप्पल से मार दिया। इसके बाद अजय कुर्रे ने गंदी गाली गुफ्तार करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट की और स्वयं के चुनाव हारने का जिम्मेदार ठहराते हुए प्रार्थी को धमकाया कि वह उसे नहीं छोड़ेगा। 

पूर्व पार्षद की पिटाई होता देख साथ खड़े मित्रों ने बीच बचाव किया। प्रार्थी के अनुसार आरोपी ने पूर्व पार्षद को जान से मरवा देने, छेडछाड़ में फंसा देने और अपनी गाड़ी से दबा देने की भी धमकी दी है। बीचबचाव कर रहे मित्र मंडली के सामने आरोपी ने कहा कि तुम्हें तुम्हारे दोस्त लोग बचा लिए नहीं तो बहुत मारता।

प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुध्द भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 296 व 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
 


अन्य पोस्ट