महासमुन्द

मारपीट, जान से मारने की धमकी
10-Sep-2024 3:22 PM
मारपीट, जान से मारने की धमकी

महासमुंद,10 सितंबर। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम कोलिहादेवरी के पास बकरी को मोटर सायकल से दबा देने की बात पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई।

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक आज से कुछ दिन पूर्व परस बंजारा कोलिहादेवरी का आरोपी के पिता से बकरी को मोटर सायकल से दबा देने पर वाद-विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर 7 सितम्बर को सुबह कोलिहादेवरी पेट्रोल पम्प के पास प्रकाश विशाल, कमल विशाल, हेमसागर विशाल एवं एक अन्य व्यक्ति एकत्र होकर गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी। पश्चात परस बंजारा को तीनों एवं एक अन्य हाथ मुक्के से मारपीट भी की। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी प्रकाश विशाल, कमल विशाल, हेमसागर विशाल एवं एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ 115-2, 296, 3-5, 351-2 बी एन एस के तहत अपराध कायम किया है।


अन्य पोस्ट