महासमुन्द
धूमधाम से मना नुवाखाई पर्व
10-Sep-2024 3:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10सितंबर। नगर में नुवाखाई पर्व उत्कल समाजजनों द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुभाष नगर में आयोजित नुवाखाई कार्यक्रम में समाज के निमंत्रण पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व नगर पालिका सभापति निखिलकांत साहू शामिल हुए।
समाज के युवाओं, वरिष्ठजनों व माताओं ने श्री साहू का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया।
इस दौरान श्री साहू ने प्रसाद ग्रहण कर उत्कल समाज जनों को नुवाखाई पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उनके साथ महतो जगत, दसरथ महानंद, शाहबाज राजवानी, दुकालू छुरा, राजू कुलदीप, गीता क्षत्रीय, पुष्पा कुमार, पुनिया, मालती जगत, रिंकू महानंद, होरीलाल साहू, दुर्लभ क्षत्रिय, विनय कुलदीप, राकेश महानंद, डीके बघेल, डोलू छुरा, सुनील कुमार सहित समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे