महासमुन्द
समाज के भवन का लोकार्पण
20-Dec-2021 5:21 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 20 दिसंबर। वर्धमान नगर महासमुंद में गुरू घासीदास जयंती पर पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सेवन लाल चंंद्राकर ने भागवत कोसरिया समाज के भवन का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सेवनलाल चंद्राकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये। कार्यक्रम में दाऊलाल चंद्राकर, अमर अरूण चंद्राकर, हीरा बंजारे प्रमुख रूप से उपस्थित हुये। उक्त कार्यक्रम में एस आर बंजारे अध्यक्ष सतनामी समाज, विरेन्द्र ढीढी, पीएल कोसरिया, जीपी कुरील, दिनेश बंजारे, संजीव कर्मकार, भगवती कोसरिया, शंकर लाल सोनी, रेखराज बघेल, गुरूवंश सिंह चांवला, ब्रिजेन हीरा बंजारे, ईश्वरी जेण्ड्रे, सुरेश रात्रे सहिंत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे