महासमुन्द
बाटनीकल सोसायटी गठित, रीना बनीं अध्यक्ष
10-Dec-2021 5:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 दिसंबर। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महासमुंद में प्रभारी प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र डॉ.ई.पी. चेलक के निर्देशन में बाटनीकल सोसायटी का गठन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का बैच लगाकार किया गया। वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. ई.पी. चेलक ने सत्र 2021-22 में नवनियुक्त बॉटनीकल सोसायटी के नामों की घोषणा की जिसमें अध्यक्ष के रूप में एम.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर से रीना साव, उपाध्यक्ष के रूप में एम.एस-सी. प्रथम सेमेस्टर रत्ना साहू, एम.एस-सी. तृतीय सेमेस्टर, सचिव गायत्री प्रधान, सहसचिव एम.एस-सी. प्रथम सेमेस्टर से उर्मिला साहू, साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे