महासमुन्द
बृजलाल सिंग का निधन
23-Nov-2021 6:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बसना, 23 नवंबर। महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के पर्रापाट में बृजलाल सिंग (50) का हृदयघात से निधन हो गया। परिवारजनों का कहना है कि बृजलाल दो-तीन दिनों से घर में खाना नहीं खा रहा था। परिजन इसी भ्रम में थे कि बाहर खा लिये होंगे। बीती रात लगभग 10 बजे बृजलाल अपने घर आया और अपने घरवालों से पानी मांगा। पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गया। घरवालों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना लाया, जहां डॉक्टरों ने हार्टअटैक बता, उसे मृत घोषित कर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे