महासमुन्द

मुआवजे की मांग
16-Nov-2021 6:09 PM
मुआवजे की मांग

महासमुंद, 16 नवंबर। चोरी के आरोपी के खिलाफ  कार्रवाई व मुआवजा दिलाने की मांग ग्राम बरोंडाबाजार निवासी जैतराम साहू ने कलेक्टर से की है। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में जैतराम ने बताया-मंैने पिछले साल धान की फसल काटकर खेत में रखा था। जिसे गांव के रामनारायण कुम्हार व विष्णु कुम्हार ने चोरी कर ली।

इनके खिलाफ  अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। कोतवाली प्रभारी ने जांच भी पूरी कर ली है, लेकिन आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई है। झोपड़ी में आग लग गई थी। वहां रखे नगदी व अन्य सामान जलकर खाक हो गये थे। मुुआवजा प्रकरण बनकर तैयार हो गया है, लेकिन रुपए अभी तक खाते में नहीं आया है। वहीं मुढैऩा की जमीन का भी मुआवजा अभी तक नहीं मिला है।


अन्य पोस्ट