महासमुन्द

3 साल की भतीजी से रेप की कोशिश, बंदी
10-Nov-2021 4:51 PM
3 साल की भतीजी से रेप की कोशिश, बंदी

महासमुंद, 10 नवम्बर। लवन पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आरोपी ने घर में सूनेपन का फायदा उठाकर अपनी ही 3 साल की मासूम भतीजी से रेप का प्रयास किया। बच्ची की मां की शिकायत पर लवन पुलिस ने विवेचना में लेकर आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने 7 नवंबर को अपनी 3 साल की बच्ची से उसके चाचा द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि चाचा ने घर के सूनेपन का फायदा उठाकर बच्ची से रेप का प्रयास किया। बच्ची ने शाम को मां के घर आने पर रोती-बिलखती पूरी घटना बताई। इसके बाद प्रार्थिया ने अपने देवर से इस बाबत पूछताछ की तो आरोपी ने पीडि़त बच्ची की मां से भी गाली-गलौज कर उससे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घटना से घबराई मां तुरंत बच्ची को लेकर लवन पुलिस चौकी पहुंची तथा रिपोर्ट दर्ज कराई।
 


अन्य पोस्ट