महासमुन्द

50 से अधिक का आप में प्रवेश
19-Oct-2021 5:33 PM
50 से अधिक का आप में प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 अक्टूबर।
आम आदमी पार्टी महासमुंद विधानसभा प्रभारी संजय यादव, संगठन प्रभारी मधु यादव ने कुररूभाठा, सिंघनपुर, रामपुर, सिंघुपाली,सिंघरूपाली, जामपाली, डूमरपाली, झलप आदि गांवों का दौरा कर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मुलाकात कर उन्हें आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी।  इस दौरान 50 से भी अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

सदस्यता ग्रहण करने वालोंं में ग्राम सिंघनपुर से.प्यारी लाल यादव, मनीराम यादव, श्रवणी यादव, कौशलेन्द्र साहू, सिघरूपाली से चमरू यादव, घनश्याम यादव, उमाशंकर यादव, कमलेश यादव, कुरूभाठा से झडी राम यादव, बीसम्भर यादव, भुखन यादव, जीवनलाल यादव, रामपुर से राजकुमार यादव, कुवंरसिंह यादव, कृष्ण कुमार यादव, जगत यादव, डुमरपाली से नरेश यादव, ललित यादव, भुवन यादव, जामपाली से देखलाल यादव, नारायण यादव, लेखराम यादव, गोपाल यादव, सिंघुपाली से कृतराम यादव, प्रितम यादव, मनहरण साहू शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट