महासमुन्द
सम्हर में पशु चिकित्सा शिविर
10-Oct-2021 5:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद,10 अक्टूबर। महासमुंद जिले के ग्राम सम्हर में कल पशु चिकित्सा एवं बहुद्देशीय शिविर लगाया गया, जिसमें पशुओं को चार 408 टैग लगाया गया। इसके अलावा 33 पशु उपचार, 19 औषधि वितरण, 2 बांझपन, 1 कृत्रिम गर्भाधान, 10 बधियाकरण कार्य किया गया। इस शिविर में सरपंच नेत्रराम दीवान, उप सरपंच अशोकी पटेल, पंच हरिराम साहू, ग्राम मुखिया मंगलू राम साहू एंव पशु पालन विभाग से डा. आर जी यादव, डा.ए आर घृतलहरे, डॉ. चौधरी, पशु औषधालय तेंन्दूकोना से सहा.पशु चि.क्षेत्र अधिकारी एनके दुबे उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे