महासमुन्द
मारपीट, जुर्म दर्ज
09-Oct-2021 5:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 9 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजमार्ग-353 खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम हाड़बंद में रात साढ़े 12 बजे 6 युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे की डंडे व लोहे के रॉड से पिटाई कर दी। इसके बाद चाय दुकान वाले ने झगड़ा शांत कराया और घायल 6 युवक को इलाज के लिए बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। इमलीभांठा महासमुंद निवासी एक नाबालिग और उसके पिता एनएच 353 नवागांव सडक़ किनारे ढाबा का संचालन करते हैं। ढाबे में कप समाप्त होने पर नाबालिग अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी से कप लाने गया था। इसी दौरान मनोज देवांगन एवं हरकेश महानंद तथा चालक मोरज दास वैष्णव मिलकर मारपीट करने लगे। इसी मामले में मनोज ने भी नाबालिग और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे