महासमुन्द
टायर फटने के बाद कार बेकाबू
11-Aug-2021 4:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पत्नी सहित व्याख्याता घायल
महासमुंद,11 अगस्त। टायर फटने के बाद बेकाबू हुई कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में सवार व्याख्याता और उनकी पत्नी घायल हो गए। व्याख्याता ने इस घटना की रिपोर्ट बसना थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ग्राम साहल्हेतराई निवासी टीकम राम चेलक सिंघोडा हाई स्कूल में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हंै। बीते रविवार को मोटर साइकिल से पत्नी सरिता के साथ रायपुर से कलेन्डा जा रहा थे। दोपहर करीब पौने चार बजे बजे ग्राम साल्हेतराई के पास पहुंचा था। उसके पीछे कार आ रही थी। जिसे शैलेष श्रीवास्तव चला रहा था। उसी समय कार का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर कार सामने जा रहे टीकम चेलक की बाइक से टकरा गई। इससे बाइक में सवार टीकम चेलक व उसकी पत्नी सरिता को गंभीर चोट आई हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे