ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 1 अप्रैल। राजधानी रायपुर के उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरणकांड का मुख्य आरोपी पप्पू चौधरी बीती शाम-रात मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया। वह पिछले सालभर से फरार था। उसकी यह गिरफ्तारी गुजरात पुलिस ने की है। राजधानी पुलिस अब उसे गुजरात से वापस रायपुर लाने की तैयारी में लगी है।
जानकारी के मुताबिक मास्टर माइंड पप्पू चौधरी ने गुजरात के एक कारोबारी का अपहरण कर 30 करोड़ की फिरौती मांगी थी। इसी रकम की डिलीवरी के दौरान वह मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया। रायपुर पुलिस अब इस मुख्य आरोपी को गुजरात से वापस रायपुर लाकर सोमानी अपहरणकांड के संबंध में पूछताछ करेगी।
उल्लेखनीय है कि 8 जनवरी 2020 की शाम सिलतरा स्थित अपनी फैक्ट्री से उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपने घर के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने उन्हें अपने कब्जे में लेकर उनका अपहरण कर लिया। पखवाड़ेभर बाद रायपुर पुलिस ने सोमानी को यूपी से सकुशल छुड़ाया था। पुलिस ने इस मामले में अनिल चौधरी, मुन्ना नाहक, कालिया, प्रदीप उर्फ बाबू सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन गिरोह का सरगना पप्पू चौधरी फरार था।


