ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मार्च। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की रफ्तार कम होने के संकेत नहीं है। पीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, सीनियर आईएफएस अफसर मुदित कुमार सिंह, और एडीजी पवन देव सहित कई अफसर-कर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
प्रदेश में 3 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इसमें कमी आने की फिलहाल संभावना नहीं दिख रही है। पीएससी चेयरमैन सोनवानी, और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनका इलाज एम्स में चल रहा है।
सीकास्ट के डायरेक्टर मुदित कुमार सिंह भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। वे रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती हैं। एडीजी पवन देव के भी कोरोना की पुष्टि होने के बाद होमआइसोलेशन में हैं। मंत्रालय और इंद्रावती भवन में कई अधिकारी-कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उद्योग संचानालय में 9 लोग कोरोना संक्रमित हैं।
जनसंपर्क विभाग के उपसंचालक पवन गुप्ता के अलावा कुछ और कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। खास बात यह है कि ये सभी कोरोना वैक्सीन लगा चुके हैं। बावजूद इसके संक्रमित हो गए। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों के साथ कोरोना संक्रमण के रोकथाम पर चर्चा की है। अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने आरोप लगाया था कि केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 230 वेन्टिलेटर का उपयोग नहीं हो रहा है। जबकि वेन्टिलेटर की समस्या गंभीर है। इस पर सिंहदेव ने स्पष्ट किया कि नए वेन्टिलेटर में कुछ तकनीकी समस्याएं हैं, और इसका उपयोग सिर्फ अत्यंत गंभीर मरीज के लिए ही किया जा सकता है, और इसका उपयोग किया जा रहा है।


