ताजा खबर

दो पक्षों में जमकर मारपीट, चाकू-डंडे से हमले भी
31-Mar-2021 12:36 PM
दो पक्षों में जमकर मारपीट, चाकू-डंडे से हमले भी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 31 मार्च।
राजधानी रायपुर के रावाभाठा खमतराई स्थित डीएम टावर पास बीती देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष के लोगों ने हत्या की नीयत से एक-दूसरे पर चाकू-डंडे से हमले किए। घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक को हाथ-पैर, सिर व अन्य जगह गंभीर चोटें आई है। पुलिस, मामला दर्जकर घटना की जांच में लगी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

पुलिस के मुताबिक आडवाणी कॉलोनी खमतराई निवासी दीपक साहनी (48) की कैलाश नगर बीरगांव उरला निवासी प्रिंस सिंह परमार (22), विवेक सिंह, विक्रम देवांगन, विकास सिंह, खेमलाल व अन्य के साथ बीती देर रात पूर्व में उनके खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट को लेकर विवाद शुरू हो गया। प्रिंस और उसके साथी बेवजह रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर दीपक के साथ गाली-गलौज, मारपीट करने लगे। आखिर में आरोपियों ने एक राय होकर दीपक और उसके पक्ष के सुनील साहनी, विशाल पाण्डे पर राड से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में तीनों को कहीं-कहीं पर चोंटे आई हैं। दीपक ने इसकी रिपोर्ट तुरंत खमतराई पुलिस में दर्ज कराई। 

बताया गया कि इस घटना के बाद यह विवाद थमने के बजाय और बढ़ गया। दूसरे पक्ष के दीपक व सुनील साहनी अपने साथी मो. आसिफ, बबलू व अन्य के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मारपीट का बदला लेने वापिस एक राय होकर फिर से मौके पर पहुंच गए। इसके बाद इन सभी लोगों ने प्रिंस परमार, विक्रम देवांगन, विकास सिंह, खेमलाल साहू के साथ जमकर मारपीट करते हुए उन पर भी चाकू-डंडे से हमला कर दिया। हमले में इन लोगों को भी कई जगहों पर चोंटे आई है। घटना के बाद इन लोगों ने भी खमतराई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस तरह होली के दूसरे दिन रोजी-मजदूरी करने वाले इन सभी लोगों के बीच घंटों विवाद चलता रहा और तनाव की स्थिति बनी रही। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा लिया।  
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर हत्या का प्रयास मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। दोनों पक्ष के पीडि़तों से पूछताछ चल रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद मौके पर पहुंची उनकी टीम ने मामला शांत करा लिया है। यहां अब तनाव जैसी कोई बात नहीं है। जांच के बाद दोषी लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
 


अन्य पोस्ट