ताजा खबर
नई दिल्ली, 30 मार्च| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के प्रमुख और लोकसभा सदस्य डॉ. फारूक अब्दुल्ला को कोविड-19 संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "डॉ. फारूक अब्दुल्ला जी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उमर अब्दुल्ला, आपके और पूरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना करता हूं।"
जम्मू-कश्मीर के नेश्नल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक के बेटे उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पुष्टि की कि 83 वर्षीय नेता जांच में कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं।
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "मेरे पिता जांच में कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं और उनमें इसके कुछ लक्षण दिख रहे हैं। मैं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आइसोलेट हो जाऊंगा, जब तक कि हम खुद की जांच नहीं करवा लेते। पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में जो लोग आए हैं उनसे मैं सभी सावधानियां बरतने का आग्रह करता हूं।"
इस महीने की शुरुआत में, फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (स्कीम्स) में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली थी।
पिछले एक सप्ताह के दौरान जम्मू-कश्मीर में कोरोना मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। (आईएएनएस)


