ताजा खबर
कोलकाता, 30 मार्च| पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले के कथित सरगना अनूप माझी उर्फ लाला को पूछताछ के लिए मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश किया गया। सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, माझी सुबह करीब 11.30 बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 6 अप्रैल तक के लिए माझी की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के एक दिन बाद ही 26 मार्च को उसे सीबीआई ने तलब किया था। यह कार्रवाई पिछले साल नवंबर में दर्ज हुए अवैध कोयला ढुलाई के मामले से जुड़ी हुई है।
सीबीआई ने इसी सिलसिले में पिछले हफ्ते आसनसोल के पूर्व आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा से साढ़े तीन घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी।
बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने रैकेट के कथित सरगना माझी, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के जनरल मैजर्स ऐत कुमा धर और जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सिक्योरिटी चीफ तान दास, एरिया सिक्योरिटी इंस्पेक्टर कुनुस्तोरिया धनंजय राय और एसएसआई और कजोरा के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
सीबीआई तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी साली मेनका गंभीर के फरवरी के आखिरी हफ्ते में बयान दर्ज कर चुकी है। साथ ही सीबीआई ने राज्य में कई जगहों पर तलाशी भी ली थी।
एजेंसी की यह कार्रवाई तब सामने आ रही है, जब राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी और भाजपा के बीच तीखी जंग छिड़ी हुई है। राज्य में 294 विधानसभा सीटों के लिए 8 चरणों में मतदान होना है। 27 मार्च को पहले चरण में राज्य में भारी मतदान हुआ था। अब 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होना है। वहीं नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। (आईएएनएस)


