ताजा खबर
राजा की विवादास्पद टिप्पणी मामले पर चुनाव आयोग लेगा फैसला
30-Mar-2021 11:07 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 30 मार्च| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडाप्पडी के. पलानीस्वामी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए डीएमके नेता ए. राजा द्वारा माफी मांगे जाने के बाद भी ये मामला चुनाव आयोग के पास पहुंच गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यव्रत साहू ने सोमवार को बताया कि विवादास्पद टिप्पणियों के वीडियो फुटेज के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भी चुनाव आयोग को भेज दी गई है।
साहू की इस टिप्पणी से पहले सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने डीएमके नेता पर चुनाव प्रचार को लेकर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। साहू ने कहा है कि चुनाव आयोग रिपोर्ट देखने के बाद मामले में अंतिम फैसला करेगा। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


