ताजा खबर

जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में घायल हुए पार्षद की मौत
30-Mar-2021 11:00 AM
जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में घायल हुए पार्षद की मौत

श्रीनगर, 30 मार्च| जम्मू-कश्मीर के सोपोर शहर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों द्वारा किए गए एक हमले में घायल एक अन्य पार्षद की मंगलवार को एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की पहचान शम्सउद्दीन पीर के रूप में की गई है और इसी के साथ सोमवार को हुए हमले में मारे गए लोगों की संख्या तीन हो गई है।

पुलिस ने हमलावरों की पहचान एक स्थानीय नागरिक और एक पाकिस्तानी के रूप में की है।

इस बीच, आईजीपी (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने उचित कार्रवाई के अभाव में हमले के समय मौजूद रहे तीन सुरक्षा कर्मियों को निलंबित किए जाने का आदेश दिया है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट