ताजा खबर

वेतन मांगने पर चौकीदार को मारपीट कर परिवार समेत भगाया, सामान भी फेंका
28-Mar-2021 12:28 PM
 वेतन मांगने पर चौकीदार को मारपीट कर परिवार समेत भगाया, सामान भी फेंका

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 28 मार्च।
होली में वेतन मांगने पर उरला मेटल पार्क स्थित बालाजी फेब्रिकेटर के एक चौकीदार को मारपीट कर परिवार समेत बाहर निकाल दिया। फैक्ट्री परिसर से उनका सामान भी बाहर सड़क पर फेंक दिया गया। उरला पुलिस, चौकीदार एवं उसकी पत्नी की शिकायत  पर घटना की जांच में लगी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 
पुलिस के मुताबिक डिंडौरी मध्यप्रदेश निवासी चौकीदार प्रसाद सिंह  परस्ते, अपनी पत्नी कौशिल्या बाई व तीन बच्चों के साथ यहां बालाजी फैक्ट्री में रहकर पिछले तीन साल से चौकीदारी करता था, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से उसे कोई मेहताना नहीं दिया गया। होली करीब आने पर उसने अपनी मेहनत की कमाई मांगी, तो फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से बुलाए गए कुछ गुंडों-किन्नरों ने इन सबको मारपीटकर फैक्ट्री से बाहर भगा दिया। उनके रहने-खाने के सारे सामानों को भी बाहर सड़क पर फेंक दिया। 
चौकीदार की पत्नी का कहना है कि यह घटना कल सुबह की है। इसकी शिकायत उन लोगों ने तुरंत उरला पुलिस में की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कोई भी थाने नहीं पहुंचे हैं। बीती रात बच्चों के संग खुले आसमान के नीचे गुजरी। आगे कार्रवाई कब तक होगी, यह पुलिस वाले भी नहीं बता रहे हैं। पुलिस सिर्फ उन्हें आश्वासन देने में लगी है। उसका कहना है कि वेतन नहीं मिलने से वह फैक्ट्री के बाहर एक होटल खोलकर घर चला रही थी। सामान फेंक देने से अब उसका होटल भी बंद हो गया है। 
पुलिस का कहना है कि मारपीट की शिकायत के बाद दोनों पति-पत्नी का मुलाहिजा कराया गया है। दूसरी तरफ फैक्ट्री मालिक को थाना बुलाया गया है। उसके आने के बाद दोनों पक्षों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। 


अन्य पोस्ट