ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मार्च। उरकुरा (खमतराई) में कल काफी मात्रा में पकड़ी गई अवैध शराब मामले में दो आबकारी अफसर लाइन अटैच कर दिए गए हैं। वहीं आबकारी और पुलिस की टीम संबंधित शराब कंपनी के खिलाफ जांच में लगी है। आबकारी अफसरों का कहना है कि जिस कंपनी की शराब यहां पकड़ी गई है, उसमें से अधिकांश ओडिशा की है। छापे में कौन-कौन सी कंपनी की शराब पकड़ाई है, इसकी पूरी जानकारी शासन स्तर पर मंगाई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस और आबकारी टीम के छापे में कल रात उरकुरा के एक गोदाम में 5 सौ पेटी अवैध शराब पकड़ी गई थी, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में पुलिस विभाग ने कल ही कार्रवाई करते हुए खमतराई टीआई को लाइन अटैच कर दिया था। आबकारी विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आज दो अधिकारियोंं को लाइन अटैच किया है। लाइन अटैच होने वालों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीप मसीह व आबकारी उप निरीक्षक अनिल मित्तल शामिल हैं।
सचिव आबकारी निरंजन दास ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा है कि उरकुरा में पकड़ी गई अधिकांश शराब रॉयल डीलक्स ओडिशा की है। छापे में यहां और कौन-कौन से ब्रांड की शराब पकड़ी गई है, इसकी पूरी जानकारी मंगाई जा रही है। इसके बाद अवैध शराब मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल पर उनका कहना है कि प्रदेश में सरकार रॉयल डीलक्स कंपनी की कोई शराब नहीं मंगाती। यह शराब ओडिशा की है और यह शराब कहां-कहां से होकर यहां तक पहुंची है, इसकी पूरी जांच चल रही है।
उनका कहना है कि अवैध शराब मामले में दो आबकारी अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। जांच में गड़बड़ी के हिसाब से और भी अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सकती है। दूसरी तरफ जिस ब्रांड की शराब मिली है, उससे संबंधित कंपनियों के खिलाफ भी जांच की जा रही है। जांच के बाद यह पता चल पाएगा कि यह कंपनी प्रदेश में और कहां-कहां अवैध शराब सप्लाई में लगी थी और इससे कौन-कौन लोग सीधे तौर पर जुड़े रहे।
उल्लेखनीय है कि उरकुरा अवैध शराब मामले में कल तिल्दा नेवरा निवासी हेमन दास दखानी पकड़ा गया था। उसने पुलिस को बताया था कि वह गोदाम को मनीष नामक व्यक्ति से 42 हजार रूपये में किराये पर लिया है तथा अन्य राज्यों से शराब मंगाकर गोदाम में रखता है। वहीं वह मांग के हिसाब से लोगों को शराब की सप्लाई करता है। कुछ दिनों पहले उसने तिल्दा नेवरा में भी शराब की सप्लाई की थी। पुलिस ने उसके कब्जे से हरियाणा, गोवा व झारखंड में बनी रॉयल डीलक्स और ब्लू ब्रांड की 5 सौ पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की थी।


