ताजा खबर

रमन सिंह का ट्वीट, अब तो कुछ काम कीजिए, कांग्रेस का पलटवार
09-Jan-2021 2:09 PM
रमन सिंह का ट्वीट, अब तो कुछ  काम कीजिए, कांग्रेस का पलटवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी।
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने चुनाव से पहले राहुल गांधी के भाषण का वीडियो शेयर कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा, और कहा कि आधा समय तो आत्ममुग्धता में निकल गया, अब तो कुछ काम कीजिए। इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर हम आपकी तरह किसानों को न ठगेंगे, न उन्हें धोखा देंगे।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधीजी वादा करके गए थे! 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देंगे। 15 क्विंटल की लिमिट खत्म कर देंगे। हर जिला, हर ब्लाक में फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाएंगे। भूपेश बघेलजी आधा समय तो आत्ममुग्धता में निकल गया, अब तो कुछ काम कीजिए।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि थोड़ा घर से निकलिए। घूमिए। टहलिए। किसानों से मिलिए। आपको पता चलेगा कि किसान खुश हैं। समर्थन मूल्य न सही राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उन्हें पैसे मिल रहे हैं। फूड प्रोसेसिंग की यूनिट लगने जा रही हैं।

आपका 15 साल का कबाड़ भी तो साफ करना है। सब करेंगे डॉक्टर साहब! धैर्य रखिए। दुर्भाग्य से बहुत सी बातें आपकी भाजपा की केंद्र सरकार के हाथों में है। और वो आप लोगों के कहने पर अड़ंगा लगाने में लगी है। हम आपकी तरह किसानों को न ठगेंगे और न उन्हें धोखा देंगे। 


अन्य पोस्ट