ताजा खबर
नई दिल्ली, 9 जनवरी | सिडनी में आस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। भारत के लिए टेस्ट इतिहास में इस तरह का यह सातवां मौका है। आस्ट्रेलियाई फील्डरों ने तीसरे दिन पहले पहले हनुमा विहारी (4) को रन आउट किया। सिंगल चुराने के प्रयास में विहारी जोस हेजलवुड द्वारा डाइरेक्ट थ्रो पर रन आउट किए गए। विहारी के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा था।
इसके बाद पैट कमिंस और मार्नस लाबुशैन ने आपसी सूझबूझ की बदौलत रविचंद्रन अश्विन (10) को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया।
आस्ट्रेलियाई फील्डर नहीं रुके और रन चुराने का प्रयास कर रहे जसप्रीत बुमराह (0) को रन आउट कर भारत को नौवां झटका दिया। बुमराह को लाबुशैन ने डाइरेक्ट थ्रो पर आउट किया।
भारत के लिए पिछली बार इस तरह का वाक्या 2008-09 सीजन मे हुआ था जब मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह रन आउट हुए थे।
(आईएएनएस)


