ताजा खबर

भारत में कोरोना के 18 हजार नए मामले
09-Jan-2021 11:51 AM
भारत में कोरोना के 18 हजार नए मामले

नई दिल्ली, 9 जनवरी | भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 18,222 नए मामले सामने आए हैं और 228 मौतें हुई है, इसके साथ ही देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,04,31,639 हो गई, जबकि अब तक 1,50,798 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

देश में अब तक तक कुल 1,00,56,651 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

रिकवरी दर 96.41 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।

वर्तमान में, 2,24,190 सक्रिय मामले हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 8 जनवरी तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 18,02,53,315 है, जिसमें शुक्रवार को जांचे गए 9,16,951 नमूने शामिल हैं।

महाराष्ट्र 1,954,553 मामलों के साथ देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है।

सरकार ने बुधवार को राज्य सरकार द्वारा महामारी के प्रबंधन में सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप की समीक्षा करने और इन उपायों में स्वास्थ्य अधिकारियों का समर्थन करने के लिए केरल में एक उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम तैनात की।

इस बीच, दो टीकों के अनुमोदन के साथ बहुप्रतीक्षित सामूहिक टीकाकरण अभियान जल्द ही शुरू होने वाला है।

केंद्र ने पहले चरण में लगभग 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की योजना बनाई है।
(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट