ताजा खबर

बिलावल फिर से पीपीपी अध्यक्ष चुने गए
08-Jan-2021 6:57 PM
बिलावल फिर से पीपीपी अध्यक्ष चुने गए

इस्लामाबाद, 8 जनवरी | बिलावल भुट्टो-जरदारी को फिर से चार साल के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है। मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। डॉन न्यूज के मुताबिक, गुरुवार को एक बयान में पार्टी के मीडिया कार्यालय ने कहा कि पीपीपी और देश के चुनाव अधिनियम 2017 के संविधान के अनुसार बुधवार को कराची में संघीय स्तर पर इंट्रा-पार्टी इलेक्शन होने के बाद बिलावल के फिर से चुने जाने की पुष्टि की गई।

बिलावल के अलावा, सैयद नैय्यर हुसैन बुखारी को पीपीपी महासचिव, फैसल करीम कुंडी को सूचना सचिव और रुखसाना बंगश को वित्त सचिव के रूप में निर्विरोध चुना गया है।

दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पुत्र बिलावल भुट्टो-जरदारी दिसंबर 2007 से पीपीपी के अध्यक्ष हैं।

वह अगस्त 2018 में देश की नेशनल असेंबली के सदस्य बने।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट