ताजा खबर
दूरसंचार समिति में बृजेश पांडेय, सुनील वांद्रे समेत 8 की नियुक्ति
08-Jan-2021 3:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 8 जनवरी। प्रदेश की दूरसंचार सलाहकार समिति में 8 सदस्यों की नियुक्ति की गई है। रायपुर सांसद सुनील सोनी की पहल पर नियुक्तियां हुई है, इनमें पूर्व पार्षद सुनील वांद्रे भी शामिल हैं।
बताया गया कि रायगढ़ के दो भाजपा नेताओं को भी सलाहकार समिति में जगह मिली है। इनमें ओमप्रकाश शर्मा और अरूण कुमार कठोते शामिल हैं। इसके अलावा 6 सदस्य रायपुर के हैं। इनमें सुनील वांद्रे के अलावा अमरजीत बख्शी, किशोर महानंद, बृजेश पांडेय(अधिवक्ता)और महेंद्र खोडियार शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


