ताजा खबर

कोरोना पॉजिटिव, दुर्ग के बाद रायपुर का टाउन-कंट्री प्लानिंग दफ्तर बंद
06-Jan-2021 2:46 PM
कोरोना पॉजिटिव, दुर्ग के बाद रायपुर  का टाउन-कंट्री प्लानिंग दफ्तर बंद

 एक अफसर का बेटा लंदन से लौटा था
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 6 जनवरी।
दुर्ग के बाद राजधानी रायपुर के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग दफ्तर में भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और यह दफ्तर तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। यहां साफ-सफाई के साथ सैनिटाइज जारी है। विभागीय अफसरों का कहना है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए आगे यह दफ्तर तीन-चार दिन बाद शुरू किया जाएगा। फिलहाल यहां के अफसर नवा रायपुर में बैठ रहे हैं। 

दुर्ग, रायपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव पहले से कम हो गए हैं, लेकिन सौ-दो सौ के आसपास पॉजिटिव रोज सामने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दुर्ग के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग दफ्तर में एक अफसर का बेटा हाल ही में लंदन से लौटा था। इसके चलते दुर्ग दफ्तर में तीन-चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकल आए और एक की मौत हो गई। यह दफ्तर लगातार तीन-चार दिन बंद रहा। सफाई-सैनिटाइज के बाद यह दफ्तर अब चालू कर दिया गया है और यहां कामकाज जारी है। 

दूसरी तरफ दुर्ग के अफसर-कर्मियों के संपर्क में आने के बाद रायपुर के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग दफ्तर में भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल आया और यह दफ्तर भी तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। यहां कोरोना नियमों का पालन करते हुए दफ्तर की सफाई कराई जा रही है। साथ ही सैनिटाइज का काम भी चल रहा है। अफसरों का कहना है कि फिलहाल विभाग के बड़े अफसर नवा रायपुर में बैठकर काम कर रहे हैं। कोरोना नियमों के मुताबिक दफ्तर सामान्य ढंग से खुलने में दो-चार दिन का समय लग सकता है। 


अन्य पोस्ट