ताजा खबर

3 करोड़ का गांजा पकड़ाया, 5 बंदी
06-Jan-2021 1:22 PM
 3 करोड़ का गांजा पकड़ाया, 5 बंदी

आंध्रप्रदेश से महाराष्ट्र ले जाया जा  रहा था, डीआरआई की कार्रवाई 
रायपुर, 6 जनवरी। राजधानी रायपुर से लगे मंदिरहसौद के पास बीती शाम-रात 3 करोड़ का गांजा पकड़ा गया। यह गांजा, खाद्य सामाग्री से भरे ट्रक में छिपाकर आंध्रप्रदेश से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था, जिसे इंदौर जोन की कलेक्ट्रेट रेवेन्यू ऑफ इंटेलीजेंस की टीम ने पकड़ा। ट्रक में पैकेट बनाकर खाद्य सामग्री के नीचे 15 क्विंटल 34 किलो गांजा रखा हुआ था। इस मामले में ट्रक चालक समेत 5 लोग हिरासत में लिए गए हैं, जांच जारी है। 

डीआरआई के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर रायपुर के मंदिरहसौद इलाके से एपी 05-टीटी-5856 नंबर की पासिंग ट्रक पकड़ा गया। ट्रक में मिला गांजा जब्त कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक गांजा तस्करों ने आंध्रप्रदेश की अरकू वैली से गांजा लोड किया था। गांजे को प्लॉस्टिक पैकेट में पैक किया गया था। ट्रक, तीन दिन पहले वहां से गांजा लेकर महाराष्ट्र के लिए निकली थी। 

गांजा की डिलीवरी रहटा नामक जगह पर देनी थी। ट्रक बॉडी के निचले हिस्से में गांजे के पैकेट रखे गए थे, और उसके ऊपर खाद्य सामाग्री एवं अन्य सामान रखे हुए थे। इसके बाद प्लॉस्टिक तिरपाल से ट्रक बॉडी को पैक कर दिया गया था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गांजा तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। ( एएनआई को क्रेडिट )
 


अन्य पोस्ट