ताजा खबर

ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत, एक जख्मी
05-Jan-2021 5:00 PM
ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत, एक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 जनवरी।
रबी फसल के लिए खेत जोताई करने जा रही ट्रैक्टर नाला में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे  ड्राइवर की दबने से मौके पर ही मौत हो गई । साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
   
प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह ग्राम पंचायत  बगदेही के किसान इन्द्र कुमार साहू (42 वर्ष) चोरभट्टी खार में स्थित अपने खेत की जोताई करने खुद की ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 05 केजी-5787 से जा रहा था। तभी पास के नाला में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमें चालक  दब गया और उसकी मौत हो गई। साथ बैठे विष्णु विश्वकर्मा (34) भी बुरी तरह से घायल हो गए। बताया गया है कि मृतक किसान के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं।  पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच रही है।


अन्य पोस्ट