ताजा खबर

अमिताभ जैन एम्स में भर्ती
05-Jan-2021 4:51 PM
अमिताभ जैन एम्स में भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी।
कोरोना की चपेट में आए मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सांस की तकलीफ के कारण मंगलवार को एम्स में भर्ती कराया गया है। अमिताभ जैन होम आइसोलेशन में थे। 

दिल्ली से लौटने के बाद दो दिन पहले ही श्री जैन कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। वे होम आइसोलेशन में थे। उनकी पत्नी भी पॉजिटिव है। मंगलवार को सुबह सांस की तकलीफ होने पर श्री जैन को एम्स में भर्ती कराया गया है। उनकी हालात स्थिर है।
 
श्री जैन के अलावा हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स राकेश चतुर्वेदी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। वे होम आइसोलेशन में हैं। उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है। 


अन्य पोस्ट