ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी। दलदल सिवनी स्थित विज्ञान भवन गेट पास चरस-गांजा बेचते आज एक हिस्ट्रीशीटर हिरासत में लिया गया। उसके कब्जे से 335 ग्राम चरस व 5 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत एक लाख आसपास बताई जा रही है, जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक पंडरी निवासी सिविल लाइन क्षेत्र का एक हिस्ट्रीशीटर यासीन अली (34) पिछले कुछ दिनों से चरस-गांजा की अवैध बिक्री में लगा था। आज सुबह भी वह दलदल सिवनी स्थित विज्ञान भवन गेट पास चरस-गांजा की ब्रिकी कर रहा था। पंडरी पुलिस ने इसकी जानकारी मिलने पर सायबर सेल के साथ घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का बदमाश बताया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के विरूद्ध शहर के अलग-अलग थानों में दर्जनों भर अपराध दर्ज हैं। आरोपी गंभीर अपराधों के साथ कई अन्य बड़े अपराधों को भी अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि रायपुर पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों के खिलाफ पिछले कुछ समय से ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान मादक पदार्थों के साथ कई छोटे-बड़े अपराधी पकड़े जा रहे हैं।


