ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी। निगम जोन 10 की टीम ने आज दलबल के साथ बोरियाखुर्द पहुंच यहां की करीब 9 एकड़ निजी जमीन पर पिछले कुछ समय से की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाई। अवैध प्लाटिंगकर्ता का नाम सामने नहीं आया है। निगम अफसरों का कहना है कि प्लाटिंग करने वाले जमीन मालिक का नाम सामने आने के बाद उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द स्थित एक निजी स्कूल के समीप करीब 9 एकड़ निजी जमीन पर पिछले कुछ समय से अवैध प्लाटिंग चल रही थी। इसकी शिकायत कुछ लोगों ने निगम प्रशासन से करते हुए कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग की टीम आज सुबह दलबल के साथ बोरियाखुर्द पहुंची। इस दौरान लोगों की शिकायत सही मिलने पर यहां अवैध प्लाटिंग पर तुरंत रोक लगाई गई। दोबारा अवैध प्लाटिंग ना करने की चेतावनी भी दी गई।
दूसरी तरफ जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान थ्रीडी से यहां तोडफ़ोड़ भी की गई। प्लाटिंग करते हुए बनाई गई मुरम रोड थ्रीडी से काटकर आवागमन बाधित किया गया। जोन कमिश्नर कोसरिया जमीन मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। अवैध प्लाटिंगकर्ता का नाम सामने आने के बाद उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं तहसीलदार दफ्तर से जानकारी मिलने पर उसके खिलाफ पुलिस में नामजद एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।


