ताजा खबर

बीएल अग्रवाल और भाईयों व सीए के खिलाफ ईडी ने पेश किया चालान
04-Jan-2021 9:59 PM
बीएल अग्रवाल और भाईयों व सीए के खिलाफ ईडी ने पेश किया चालान

रायपुर, 4 जनवरी। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व आईएएस बीएल अग्रवाल और उनके भाइयों के साथ ही साथ प्राईम इस्पात के सीए सुनील अग्रवाल को भ्रष्टाचार व धोखाधड़ी के मामले में आरोपी बनाया है।साथ ही उनके खिलाफ सोमवार को अदालत में चालान पेश किया है।

पूर्व आईएएस बाबूलाल अग्रवाल के अलावा उनके भाई अशोक अग्रवाल व पवन कुमार अग्रवाल,जो कि प्राइम इस्पात के संचालक है,के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने धारा 120 भी,420,471,419,466,477 के तहत मामला दर्ज किया है।इन सबके अलावा सीए सुनील अग्रवाल भी आरोपी बनाए गए हैं।


अन्य पोस्ट