ताजा खबर

पति को मार डाला, तीन बच्चों को कुएं में फेंककर खुद भी कूद गई
04-Jan-2021 6:13 PM
पति को मार डाला, तीन बच्चों को कुएं में फेंककर खुद भी कूद गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 4 जनवरी। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में एक महिला ने आज सुबह अपने पति की टंगिया मारकर हत्या कर दी और अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंक दिया। उसके बाद खुद भी कुएं में कूद गई।बच्चों और महिला का इलाज चल रहा है।

घटना पेन्ड्रा थाने के डोंगरापारा गांव की है। महिला विद्या पैकरा (32 वर्ष) ने सुबह 4 बजे टंगिया से वार कर अपने पति को मार डाला। इसके बाद अपने तीन बच्चों ईशा (4 वर्ष), कृति ( 2 वर्ष) और तनु (1 वर्ष) को घर के पास बने कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वह खुद भी कुएं में कूद गई। चीख-पुकार के बाद ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे और सभी को बाहर निकाला गया। पुलिस अधीक्षक सूरज परिहार ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है। वह अपनी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कह रही है।

जीपीएम जिले में बीते एक माह के भीतर किसी महिला द्वारा पति की हत्या करने की यह दूसरी वारदात है। पुलिस ने बीते 10 दिसम्बर को मार्गेट डेनियल नाम की महिला को अपने पति रजनीश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। महिला ने अपने नौकर से साथ रजनीश डेनियल की हत्या कर लाश जलेश्वर मार्ग पर 70 फीट गहरी खाई में फेंक दिया था।

बीते अगस्त माह में भी एक महिला कामता बाई ने अपने शराब के आदी पति दुर्गेश पनिका की हत्या कर दी थी। इसमें उसके प्रेमी ने साथ दिया था।


अन्य पोस्ट