ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 4 जनवरी। राजधानी रायपुर के अलग-अलग जगहों से 10 दोपहिया वाहन चोरी करने वाला पकड़ा गया। उससे चोरी के सभी वाहन जब्त भी किए गए हैं। बताया गया कि आरोपी नशे की लत एवं अन्य महंगे शौक पूरा करने वाहनों की चोरी करता था और आज वह भनपुरी बाजार के पास चोरी की एक्टिवा बेचने ग्राहक तलाश करते हिरासत में लिया गया।
पुलिस के मुताबिक हीरापुर कबीर का रहने वाला लक्ष्मण बारले (21)पिछले कुछ समय से शहर के अलग-अलग इलाकों से मास्टर चाबी का प्रयोग कर दोपहिया वाहनों की चोरी कर रहा था। चोरी के बाद इन वाहनों को वह सस्ते दाम पर बेच देता था। आरोपी के कब्जे से 6 एक्टिवा, 2 प्लेजर, 1 मेस्ट्रो एवं 1 होण्डा मोटर सायकल जब्त किया गया है, जिसकी कीमत सात लाख रूपये आंकी गई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। वह आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के मामलों में जेल में रह चुका है। दीपक यादव शदाणी दरबार माना की शिकायत पर खमतराई पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में लगी है।


