ताजा खबर

जनपद अध्यक्ष चंद्राकर का कोरोना से निधन
04-Jan-2021 10:06 AM
जनपद अध्यक्ष चंद्राकर का कोरोना से निधन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

महासमुन्द, 4 जनवरी। महासमुन्द जनपद पंचायत के अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर का कोरोना से निधन हो गया है। उन्हें बीते 29 दिसम्बर को ही कोरोना पाजीटिव होने के कारण रायपुर के एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान आज तड़के चार बजे उन्होंने दम तोड़ा। 

आज सुबह तक उनके पार्थिव शरीर को महासमुन्द नहीं लाया जा सका है। वे महासमुन्द जिला मुख्यालय के निकट ग्राम मुड़मार के निवासी थे। शहर में चर्चा है कि भागीरथी चंद्राकर के पार्थिव शरीर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना गाईडलाइन के तहत गांव लाया जाएगा और गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

यहां मुड़मार स्थित उनके निवास स्थान में कांग्रेसजनों, गांव वालों तथा परिजनों की भीड़ उनके पार्थिव देह के आने का इंतजार कर रही है। गौरतलब है कि भागीरथी चंद्राकर कांग्रेस के दिग्गजों में से एक थे और जनपद पंचायत में दूसरी बार वे अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। वे तीन बार जनपद सदस्य चुने गए थे।

एक सप्ताह पहले ही आजीवन कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने वाले शेख छोटे मियां की मौत भी कोरोना से हुई थी। अब जनपद अध्यक्ष महासमुन्द भागीरथी चंद्राकर की मौत कोरोना से हुई है। कांग्रेस के जिला स्तर के तमाम नेता इस खबर से स्तब्ध हैं। आज सुबह नौ बजे वाट्सएप पर लोगों को श्री चंद्राकर की मौत की खबर मिली।  


अन्य पोस्ट