ताजा खबर

रात तक 714 पॉजिटिव, सर्वाधिक इस जिले में 161
03-Jan-2021 9:00 PM
रात तक 714 पॉजिटिव, सर्वाधिक इस जिले में 161

11 मौतें भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी।
राज्य में आज रात 08.00 बजे तक 714 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 161 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 1 जिले में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।  

आज कुल 11 कोरोना मौतें हुई हैं। 

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 90, राजनांदगांव 52, बालोद 30, बेमेतरा 9, कबीरधाम 17, रायपुर 161, धमतरी 21, बलौदाबाजार 26, महासमुंद 25, गरियाबंद 20, बिलासपुर 46, रायगढ़ 25, कोरबा 12, जांजगीर-चांपा 36, मुंगेली 3, जीपीएम 2, सरगुजा 56, कोरिया 30, सूरजपुर 16, बलरामपुर 4, जशपुर 19, बस्तर 2, कोंडागांव 1, दंतेवाड़ा 2, सुकमा 3, कांकेर 5, नारायणपुर 0, बीजापुर 0 अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


अन्य पोस्ट