ताजा खबर
Samiratmaj Mishra/BBC
दिल्ली से लगे ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट का लेंटर गिर जाने से 18 लोगों के मरने की ख़बर है.
मलबे में अभी भी कई लोग फँसे हैं जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश हो रही है.
ग़ाज़ियाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक वर्मा ने बीबीसी को बताया कि अब तक 18 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.
लोगों को मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं.
इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम भी लोगों को मलबे से बाहर निकाल रही है.
घटना में प्रभावित लोग अंतिम संस्कार में भाग लेने आए थे.
रात से ही हो रही बारिश के कारण लेंटर ढह गया जिससे वहाँ मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए.
ये लोग बारिश से बचने के लिए वहाँ खड़े थे.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. (bbc.com)


