ताजा खबर

ओडिशा से रायपुर ले जा रहे ट्रक से 72 लाख के सिगरेट जब्त, चालक-परिचालक बंदी
03-Jan-2021 3:49 PM
ओडिशा से रायपुर ले जा रहे ट्रक से 72 लाख के सिगरेट जब्त, चालक-परिचालक बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद,  3 जनवरी।
आज ओडिशा से महासमुंद के रास्ते रायपुर ले जा रहे ट्रक से 72 लाख के सिगरेट पुलिस ने बरामद किया है। ट्रक और 72 लाख के सिगरेट समेत वाहन चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रविवार दोपहर को प्रेसवार्ता में एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि थाना कोमाखान की टीम क्षेत्र के संभावित जगहों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों 
की जांच कर रही थी। आज सुबह ओडिशा से महासमुंद के रास्ते आ रहे ट्रक को ग्राम टेमरी फारेस्ट नाके के पास रोका गया। 

वाहन में चालक आलोक प्रधान (28) और  परिचालक जयदेव शिवचंदन (19) दोनों निवासी ग्राम खुर्दा ओडिशा बैठे थे। दोनों को वाहन से उतार कर वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में खाली सब्जी कैरेट दिखा। कैरेटों को हटाकर देखने पर उसके नीचे सफेद प्लास्टिक बोरियों में भरा हुआ सिगरेट का पैकेट दिखा।

पूछताछ करने पर चालक एवं परिचालक ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। उक्त नशीले पदार्थ के परिवहन संबंधित कोई दस्तावेज उनके पास नहीं मिला। बोरियों को जांच करने पर प्रत्येक बोरी में 2 कार्टून एवं प्रत्येक कार्टून में 48 पैकेट तथा 1 पैकेट 25 नग सिगरेट का डिब्बा मिला। प्रत्येक डिब्बे की कीमत 50 रूपये है। इस तरह जुमला 60 बोरी सिगरेट की कीमत 72 लाख (बहत्तर लाख) रुपए है।

दोनों आरोपियों पर  थाना कोमाखान में धारा 102के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु) लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान उनि. उमाकान्त तिवारी, सउनि रनसाय मिरी, आर. संतोष सावंरा के द्वारा की गई है।


अन्य पोस्ट