ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 2 जनवरी। राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। अमलीडीह शराबभट्ठी के पास आपसी विवाद के चलते यहां दो युवकों को चाकू मार दिया गया। घटना में घायल दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया है। दूसरी तरफ घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, पुलिस जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक अमलीडीह शराबभट्ठी के पास नशे में कुछ युवकों के बीच आपस में विवाद शुरू हो गया। इस दौरान किसी ने दो युवकों नंद किशोर साहू व आयुष दास को चाकू मारकर घायल कर दिया। कुछ लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची राजेंद्र नगर पुलिस ने महात्मा गांधी नगर अमलीडीह के रहने वाले दोनों युवकों को अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया। आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि संदेह के आधार पर दो-तीन युवकों से पूछताछ चल रही है। फिलहाल चाकूबाजी के आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। उनका कहना है कि नशेडिय़ों के बीच आपसी विवाद के चलते यह घटना सामने आई है। उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर में इसके पहले भी चाकूबाजी की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।


