ताजा खबर
बेड रूम में पैकेट बनाकर छिपाया था, जांच
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 2 जनवरी। राजधानी रायपुर के मौदहापारा स्थित स्वीपर मोहल्ले में 3 लाख का गांजा-चरस पकड़ा गया। पुलिस इस मामले में एक शातिर बदमाश, हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लेकर जांच में लगी है। बताया गया कि आरोपी यह गांजा-चरस अपने बेड रूम में अलग-अलग पैकेट बनाकर छिपा रखा था।
पुलिस के मुताबिक मौदहापारा स्वीपर मोहल्ले के शातिर बदमाश, हिस्ट्रीशीटर संजय रक्सेल (28) के पास मादक पदार्थ होने से जानकारी पुलिस को लगातार मिल रही थी। मौदहापारा पुलिस ने सायबर सेल के साथ मिलकर इसके घर में दबिश दी। इस दौरान आरोपी के बेड रूम से 10 किलो गांजा कीमत-50 हजार रूपये एवं 350 ग्राम चरस कीमत-ढाई लाख रूपये जब्त किया गया। कुख्यात बदमाश अपने घर में गांजा व चरस छिपा कर रखा था। उसके खिलाफ शहर के अलग - अलग थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। वह गंभीर अपराधों सहित अन्य कई बड़े अपराधों को भी अंजाम दे चुका है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर कार्रवाई में लगी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी संजय रक्सेल बहुत ही शातिर किस्म का बदमाश है, जो गांजा तस्करी, चाकूबाजी सहित अन्य घटनाओं के बाद स्वयं का बचाव करते हुए छोटे व नाबालिग बच्चों को उसमें शामिल करता है। जरूरत पडऩे पर वह छोटे व नाबालिग बच्चों को चाकू व पिस्टल जैस घातक हथियार एवं पैसा भी उपलब्ध कराता है। आरोपी ने कई छोटे व नाबालिग बच्चों को लगातार नशीली टेबलेट, गांजा, चरस एवं शराब देकर उन्हें नशे का आदि भी बना दिया है।



