ताजा खबर
रायपुर समेत 7 जिलों के 21 केंद्रों में मॉकड्रिल
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 2 जनवरी। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन आने के पहले राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 7 जिलों में ड्राई रन (पूर्वाभ्यास)जारी है। जिले में यह ड्राई रन पुरानी बस्ती सरस्वती स्कूल रायपुर और मंदिरहसौद, तिल्दा सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा बिलासपुर, दुर्ग, नांदगांव, बस्तर, सरगुजा व गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के 3-3 केंद्रों में भी मॉकड्रिल जारी है। यहां एसएमएस से बुलाए गए हितग्राहियों को टीके लगाए जा रहे हैं, ताकि टीका वितरण और उसे लगाने में आने वाली दिक्कत समय रहते दूर हो सके।
दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दोपहर करीब 12 बजे पुरानी बस्ती रायपुर के सरस्वती स्कूल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन के लिए जारी ड्राई रन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि टीकाकरण के पहले व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह ड्राई रन किया जा रहा है, ताकि मेडिकल स्टाफ-हितग्राहियों को परिस्थितियों के हिसाब से ढाला जा सके। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि टीकाकरण के पहले फेस में जोखिम वाले लोगों को शामिल किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य, पुलिस, सफाईकर्मी स्टाफ प्रमुख रूप से शामिल होंगे। मीडियाकर्मियों को टीकाकरण में शामिल करने केंद्र को पत्र भेजा गया है।



