ताजा खबर

एनसीबी ने मुंबई में एमडी ड्रग्स के साथ 3 ड्रग पैडलर्स को किया गिरफ्तार
01-Jan-2021 6:16 PM
एनसीबी ने मुंबई में एमडी ड्रग्स के साथ 3 ड्रग पैडलर्स को किया गिरफ्तार

मुंबई, 1 जनवरी | नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सिंथेटिक ड्रग मेफ्रेडोन यानी एमडी रखने के आरोप में तीन ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने आईएएनएस को बताया, हमने गुरुवार रात अंधेरी और कुर्ला इलाके में छापे के दौरान सिंथेटिक ड्रग्स के साथ तीन पैडलर्स को दबोचा। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

पिछले कुछ महीनों में एनसीबी ने देश के कई हिस्सों में ड्रग्स पैडलर्स पर अपना शिकंजा कसा है।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एनसीबी ड्रग्स से जुड़े दो मामलों की भी जांच कर रही है।

एनसीबी ने ड्रग्स संबंधी अपनी जांच के तहत पिछले कुछ महीनों में कई शीर्ष अभिनेताओं से पूछताछ की है।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट