ताजा खबर

तीन करोड़ की चपत लगाकर रफूचक्कर हुई फर्जी के्रडिट कंपनी, 90 लोग ठगी के शिकार
01-Jan-2021 2:06 PM
तीन करोड़ की चपत लगाकर रफूचक्कर हुई फर्जी के्रडिट कंपनी, 90 लोग ठगी के शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में   दोगुना राशि मिलने के झांसे में लेकर लोगों से करोड़ों रुपए निवेश कराने के बाद एक फर्जी कंपनी रफूचक्कर हो गई है। अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के करीब 90 ग्रामीणों  ने अपने साथ हुए ठगी के मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है। 

बताया गया है कि कंपनी में तकरीबन 5 हजार लोगों ने अपना पैसा जमा कराया है। कुल 3 करोड़ रुपए जमा कराने के बाद कंपनी ने अपना अस्थाई कार्यालय बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने आईसीएल मल्टी स्टेट क्रेडिट कार्पोरेशन सोसायटी में सितंबर 2014 से लगातार अपनी रकम जमा कराई।

ग्रामीणों के मुताबिक कंपनी के बुधसिंह राणा, शंभूनाथ पाठक और राजनांदगांव के नेहरू नगर निवासी धनसाय बघेल ने सोसायटी में रकम जमा करने के फायदे गिनाए। देश के अलग-अलग हिस्सों में कंपनी के सफलतापूर्वक संचालन के आधार पर ग्रामीणों का भरोसा जीता और इसके बाद भोले-भाले ग्रामीण सोसायटी में कार्यरत कर्मियों के झांसे में आ गए। शुरूआती सालों में कंपनी ने अपना विश्वास जमाते हुए लोगों से रकम का निवेश कराया। एकाएक 2017 में कंपनी ने अंबागढ़ चौकी में संचालित केंद्र को बंद कर दिया।
 
कंपनी के कर्मियों ने बंद करने के पीछे व्यवहारिक कारणों को गिनाया और जल्द ही केंद्र खोलने का भरोसा दिया। इस बीच कंपनी ने दोबारा अंबागढ़ चौकी का रूख नहीं किया। आखिरकार हितग्राहियों ने धोखाधड़ी के मामले को लेकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। एसपी को लिखित ज्ञापन देने पहुंचे 90 लोगों ने अपनी व्यथा से अधिकारियों को अवगत कराया। फिलहाल कंपनी के निवेशक बने ग्रामीण रकम वापसी के लिए पुलिस पर उम्मीद लगाए बैठे हैं। 


अन्य पोस्ट