ताजा खबर

अफगानिस्तान : काबुल विस्फोट में राष्ट्रपति का सहयोगी गंभीर रूप से घायल
31-Dec-2020 6:13 PM
अफगानिस्तान : काबुल विस्फोट में राष्ट्रपति का सहयोगी गंभीर रूप से घायल

काबुल, 31 दिसंबर | अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी का एक सहयोगी गुरुवार को काबुल में हुए एक आईईडी विस्फोट में 'गंभीर रूप से घायल' हो गया। एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, विस्फोट में उनके चालक की मौत हो गई। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट सुबह करीब 8.10 बजे हुआ। काबुल शहर के पीडी 7 के चेहेल सुतून क्षेत्र में एक कोरोला-मॉडल कार को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया गया।

घायल व्यक्ति की पहचान सलाहकार मामलों के समन्वय के उपायुक्त जाविद वली के रूप में की गई है।

किसी भी समूह ने अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

टोलो न्यूज के अनुसार, पिछले दो हफ्तों में काबुल में हुई सुरक्षा घटनाओं में 23 लोग मारे गए हैं और 70 अन्य घायल हुए हैं।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट