ताजा खबर

दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नाइट कर्फ़्यू
31-Dec-2020 10:04 AM
दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नाइट कर्फ़्यू

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आज 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नाइट कर्फ़्यू लगाने की घोषणा की है.

डीडीएमए ने बयान जारी किया है कि 31 दिसंबर को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक यह कर्फ़्यू जारी रहेगा. वहीं, 1 जनवरी को भी रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक यह लागू रहेगा.

इस दौरान सार्वजनिक जगहों पर पांच लोगों से अधिक के जुटने पर रोक होगी और सार्वजनिक जगहों पर नए साल का जश्न नहीं मनाया जा सकेगा.

डीडीएमए ने इसकी वजह कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को बताया है क्योंकि भीड़ के कारण इसके अधिक फैलने की आशंका है. (बीबीसी) 


अन्य पोस्ट