ताजा खबर

सबसे वफादार साथी के साथ !
31-Dec-2020 8:20 AM
सबसे वफादार साथी के साथ !

यह पैदल मुसाफिर अपने सबसे वफादार साथी को लिए चल रहा है ! सुबह की सैर पर निकले छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व मंत्री केदार कश्यप ने ये तस्वीरें खींचीं और ट्विटर पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा- आज मॉर्निंग वॉक के दौरान हमारे बस्तर के इस वनवासी भाई से मुलाक़ात हुई, जो समस्त मानव समाज को सन्देश दे रहा है एक पशु प्रेमी होने का, एक दोस्ती का, एक विश्वास का । आज भी हमारे गांवों में ये संस्कृति बची हुई है आज भी मानवता बची हुई है । नमन है ऐसे हमारे वनवासी भाई को ।


अन्य पोस्ट