ताजा खबर

झुग्गीवासियों को स्थायी पट्टे की मांग, माकपा का धरना
29-Dec-2020 4:16 PM
झुग्गीवासियों को स्थायी पट्टे  की मांग, माकपा का धरना

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 29 दिसंबर।
प्रदेश के झुग्गीवासियों को स्थायी पट्टे की मांग को लेकर माकपा की रायपुर जिला समिति ने आज यहां बूढ़ातालाब में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने बैनर-पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी है कि मांगे पूरी ना होने पर वे सभी आगे की रणनीति बनाने के लिए मजबूर होंगे। 
माकपा के जिला सचिव प्रदीप गभने ने बताया कि राजधानी रायपुर के डंगनिया खदान बस्ती के कृष्णा नगर में रहने वाले झुग्गीवासियों को वर्षों बाद भी जमीन का स्थायी पट्टा नहीं मिल पाया है। वर्षों से निवासरत होने के साथ वे सभी स्थायी पट्टे के लिए भटक रहे हैं। जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शहरी गरीबों को स्थायी पट्टा देने की घोषणा की थी। झुग्गीवासियों के साथ प्रदर्शन कर रहे माकपा नेता ने चेतावनी दी है कि स्थायी पट्टा ना मिलने पर वे सभी फिर से सड़क पर उतरने मजबूर होंगे। 


अन्य पोस्ट