ताजा खबर

सूने घर में चोरी, दो लाख का जेवर-नगदी पार
27-Dec-2020 1:38 PM
सूने घर में चोरी, दो लाख  का जेवर-नगदी पार

'छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर।
आदर्श नगर पंडरी मोवा के सूने मकान में बीती शाम-रात करीब 2 लाख की चोरी हो गई। अज्ञात चोर, घर का ताला तोड़ आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, लैपटॉप, नगदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस, मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। फिलहाल आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। 

पुलिस के मुताबिक आदर्श नगर निवासी समीम मियांजी अपनी बेटी के साथ बीती शाम मार्केट गई थीं। इस दौरान उसके घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, लैपटॉप, 30 हजार नगद व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। यह महिला, रात में जब मार्केट से वापस अपने घर  लौटी, तब उसे घटना की जानकारी हुई। उसने चोरी को लेकर आसपास पूछताछ की, पर कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया। 
पंडरी मोवा पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में लगी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की हर तरह से जांच चल रही है। अभी तक आरोपियों की जानकारी नहीं मिल पाई है। आरोपियों के पकड़े में आने के बाद बाकी जानकारी सामने आएगी। 
 


अन्य पोस्ट